IPL 2024: हैदराबाद की धमाकेदार जीत से मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर…

0
364

मुंबई इंडियंस आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की और एमआई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

पांच बार की चैंपियन एमआई का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई टीम ने 12 मैचों में से महज चार जीते हैं और आठ गंवाए हैं। मुंबई पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है। उसके खाते में सिर्फ आठ अंक हैं।

आईपीएल के 17वें सीजन से पहले एमआई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कमान सौंपी थी। हालांकि, टीम अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। एमआई ने हार की हैट्रिक के साथ सीजन शुरू गिया।

उसके बाद मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल की। लगा की टीम राह पर लौट आई है मगर अगले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। एमआई अपने सातवें मैच में पंजाब किंग्स को हराकर जीत की पटरी पर वापसी आई लेकिन टिकी नहीं।

पंजाब को हराने के बाद मुंबई को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने अपने 12वें मैच में एसआरएच को हारकर प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदों को जिंदा रखा जो अब पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। एसआरएच ने लखनऊ को मात देकर टॉप-3 में एंट्री कर ली है।

उसके 12 मैचों में सात जीत के बाद 14 अंक हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्तान रॉयल्स 16-16 अंकों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। केकेआर का नेट रनरेट राजस्थान से बेहतर है। एलएसजी छठी हार के बाद छठे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here