अब तक की नीलामी में श्रेयस अय्यर सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। कोलकाता को उनका नया कप्तान मिल गया है। वहीं, डेविड वार्नर और पैट कमिंस को भारी नुकसान हुआ है। वार्नर को पिछली बार हैदराबाद ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें दिल्ली ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। पैट कमिंस को पिछली बार कोलकाता ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार उन्हें कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।