Moscow terrorist attack : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले को ‘बर्बर आतंकवादी कृत्य’ कहा था। उन्होंने 24 मार्च को देश में एक दिन के शोक की भी घोषणा की थी। अब इसके एक दिन बाद रविवार को इस्लामिक स्टेट समूह ने कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें, इस हमले में 143 लोगों की मौत हो चुकी है। ये हाल के वर्षों में रूस में सबसे घातक घटनाओं में से एक है।
द स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएस ने मॉस्को आतंकवादी हमले का बॉडीकैम फुटेज जारी किया है। इस फुटेज में, कई आतंकी असॉल्ट राइफल और चाकू लहराते हुए हॉल में घूमते हुए गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। हमलावरों को कई बार गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर कई शव बिखरे नजर आ रहे हैं, जिन्हें वीडियो से हटा दिया गया है।
बता दें, 22 मार्च की देर रात 9500 लोगों से अधिक की क्षमता वाले सिटी हॉल में एक कंसार्ट हो रहा था। हथियारों से लैस आतंकी इस माल में घुसे और उन्होंने वहां पर मौजूद भीड़ के ऊपर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। आतंकियों ने मॉल में पेट्रोल बम फेंककर आग भी लगा दी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के मारे गए। रूस में मौजूद यूएस एबेंसी ने बड़े हमले की आशंका पहले ही जताई थी। लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसकी निंदा की थी। अमेरिका ने कहा कि मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने 7 मार्च को एक चेतावनी जारी की थी जिसमें चरमपंथी हमले की आशंका जताई गई थी।