जगदलपुर : श्रम विभाग में भर्ती संबंधी भ्रामक सूचना से बचने की अपील

0
287
जगदलपुर : श्रम विभाग में भर्ती संबंधी भ्रामक सूचना से बचने की अपील

जगदलपुर, 04 नवम्बर 2022 : श्रम पदाधिकारी पंकज बीचपुरिया ने श्रम विभाग में यूनियन के माध्यम से लिपिक, कम्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, चैकीदार, वाहन चालक अथवा अन्य पदों पर भर्ती संबंधी भ्रामक सूचना से बचने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा किसी भी पद पर भर्ती वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया चालू नहीं है। विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाती है।

उन्होंने कहा कि श्रम विभाग अथवा श्रम विभाग के अधीन मंडल कार्यालयों में भर्ती संबंधी कार्यवाही हेतु किसी भी पद के लिये पैसा की मांग नहीं की जाती है। यदि कोई आवेदक विभाग में किसी पद पर आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के पूर्व श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर सही स्थिति ज्ञात करने के पश्चात् ही आवेदन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here