जगदलपुर : चित्रकोट महोत्सव का 16 फरवरी को होगा समापन

0
256
जगदलपुर : चित्रकोट महोत्सव का 16 फरवरी को होगा समापन

जगदलपुर, 15 फरवरी 2023 : रंगारंग तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का समापन गुरुवार 16 फरवरी को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दीपक बैज उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य मालती बैज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू,स्थानीय सरपंच बुटकी कश्यप उपस्थित रहेंगी।

समापन समारोह में खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

समापन समारोह के दिन गुरूवार को छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू, नितिन दुबे व छालीवुड गीत संगीत, व सामूहिक ओड़िया, स्थानीय लोक नृत्य, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इसके साथ ही कबड्डी, वालीबाल, पिट्टूल, रस्साकस्सी, कुर्सीदौड और नौकायन आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here