Jahangirpuri Violence: आरोपी अंसार ने दिखाई अकड़, पुष्पा स्टाइल में कहा ‘मैं झुकेगा नहीं

Must Read

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार रविवार को गिरफ्तार होने के बाद पेशी के लिए कोर्ट ले जाते वक्त फिल्म पुष्पा में लीड रोल करने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन की तरह कहा ‘मैं झुकेगा नहीं’. ऐसा करके उसने अपनी अकड़ दिखाने की कोशिश की कि वो झुकने वाला नहीं है. आरोप है कि अंसार ने जहांगीरपुरी हिंसा की साजिश रची थी. कोर्ट में आज (सोमवार को) दोबारा अंसार की पेशी होगी.

Jahangirpuri Violence:

आरोप है कि अंसार ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले जा रहे जुलूस में शामिल लोगों से बहस की थी, जिसके बाद हिंसा की शुरुआत हुई थी. अंसार पर ये भी आरोप है कि वो 2020 में हुए दिल्ली दंगों में भी शामिल था. बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 21 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. इसमें से 14 लोगों को रविवार को पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया. फिर कोर्ट ने आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, जबकि 12 लोगों को ज्यूडिश्यल कस्टडी में भेज दिया.

Jahangirpuri Violence:

बचे हुए 6 लोग, असलम और अंसार को आज (सोमवार को) कोर्ट में पुलिस पेश करेगी. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अंसार और असलम को 15 अप्रैल को ही पता था कि 16 अप्रैल को यहां से शोभायात्रा निकलेगी. इन दोनों ने हिंसा की साजिश की थी. अभी हमें बहुत सारे सीसीटीवी की जांच करनी है.

Jahangirpuri Violence:

आरोपियों की पहचान सलीम उर्फ ​​चिकना (36), जाहिद (20), अंसार (35), शाहजाद (33), मुख्तार अली (28), मो. अली (18), आमिर (19), अक्सर (26), नूर आलम (28), मोहम्मद असलम (21), जाकिर (22), अकरम (22), इम्तियाज (29), मो. अली (27), अहीर (37), शेख सौरभ (42), सूरज (21), नीरज (19), सुकेन (45), सुरेश (43) और सुजीत सरकार (38), सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं। इनके अलावा दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles