रायपुर से हवाई यात्रियों को जयपुर उड़ान की सौगात जल्द

0
211
रायपुर से हवाई यात्रियों को जयपुर उड़ान की सौगात जल्द

रायपुर। हवाई यात्रियों की आवाजाही में रायपुर विमानतल कोरोना काल के पहले की स्थिति में आ गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वामी विवेकानंद विमानतल से 22 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई। विमानन अधिकारियों का कहना है कि इनमें से 20 लाख 79 हजार 724 हवाई यात्रियों की आवाजाही तो अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 यानि 11 महीनों में ही हो गई थी। इस प्रकार देखा जाए तो रायपुर से रोजाना औसतन छह हजार से ज्यादा हवाई यात्रियों का आना जाना होता है।

यह भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री बघेल ने महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती पर उन्हें किया नमन

हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों द्वारा भी आने वाले समय में और भी नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी है। रायपुर विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब यहां यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जा रही है। विमानन कंपनियों द्वारा भी आने वाले समय में और नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती है।

रायपुर से जल्द ही हवाई यात्रियों को जयपुर उड़ान की सौगात मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी ने रायपुर से जयपुर के लिए उड़ान को अपने समय सारिणी में भी शामिल कर लिया है और इसका प्रस्ताव बनाकर अपने मुख्यालय में भेज भी दिया है। ट्रैवल्स कारोबारियों ने रायपुर से गंगटोक के लिए भी सीधी उड़ान की मांग की है।

यह भी पढ़ें : –शाहजहांपुर में बड़ा हादसा : नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली….13 की दर्दनाक मौत

रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नाई, बैंगलुरू, हैदराबाद, भोपाल, इंदौर, प्रयागराज, गोवा, अहमदाबाद, जगदलपुर, पूणे के लिए सीधी उड़ानें। इसके साथ ही जम्मू, कोयंबटूर, चंडीगढ़, कोचीन, गुवाहाटी आदि क्षेत्रों के लिए कनेक्टिंग उड़ान उपलब्ध है।

रायपुर विमानतल में भी आने वाले दिनों में एक साथ 13 विमान खड़े हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि विमानतल में चार नए पार्किंग-वे बनाए जा रहे है और इस वर्ष दिसंबर अंत तक इनका पूरा होने की उम्मीद है। वर्तमान में रायपुर विमानतल में नौ पार्किंग-वे है। इसके साथ ही एक नया एयरोब्रिज भी बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here