Jammu and Kashmir : फारूक अब्दुल्ला में के चुनाव की मांग, बोले- चुनी हुई सरकार ही खत्म कर सकती है लोगों की मुश्किलें

Must Read

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में इन दिनों टारगेट किलिंग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद आतंकवादियों ने अपने आतंकी के तरीकों में बदलाव किया है। अब हाइब्रिड आतंकवाद के जरिए आम नागरिक को निशाना बनाया जा रहा है। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में चुनाव में मांग कर दी है।

Jammu and Kashmir

फारूक अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को एक निर्वाचित सरकार मिलनी चाहिए क्योंकि वही लोगों की समस्याओं का हल कर सकती है। फारूक अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव होना चाहिए।

Jammu and Kashmir

सरकार पर हमला करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि यह जनता की सरकार नहीं है। यह नौकरशाही है। जब तक चुनी हुई सरकार नहीं होगी, तब तक लोगों की समस्याएं कभी खत्म नहीं होंगी। फारूक अब्दुल्ला ने जोर दिया कि इसलिए आवश्यक है कि राज्य में चुनाव कराया जाए ताकि लोग मतदान कर सके और अपनी पसंद की सरकार को सत्ता में ला सकें। इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर में हाल में घटित हुई टारगेट किलिंग की घटनाओं को भी फारूक अब्दुल्ला ने चिंताजनक बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आतंकवाद के लिए अनुच्छेद 370 जिम्मेदार है। दरअसल 370 हटाने के बाद फारूक अब्दुल्ला लगातार इसका विरोध करते रहे हैं।

इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला भी लगातार 370 के खत्म होने के खिलाफ बोलते रहे हैं। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी 370 के खत्म करने का विरोध कर रही है। फारूक अब्दुल्ला ने पूछा कि पांच अगस्त 2019 को इसे निरस्त कर दिये जाने के बाद फिर घाटी में आतंकवाद कैसे बढ़ गया? इसलिये अनुच्छेद 370 इसके लिये जिम्मेदार नहीं था। स्थिति खतरनाक है और इसका असर देश पर हो रहा है। यह चिंता का विषय है। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमलों के बाद उनके बीच सुरक्षा की भावना पैदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह यहां रूकें और जब तक उनके मन में यह भावना पैदा नहीं होती कि वह यहां सुरक्षित हैं, तब तक वह यहां से पलायन करते रहेंगे।

 

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles