नई दिल्ली: अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। तलाशी अभियान जारी है। IGP कश्मीर विजय कुमार ने ये जानकारी दी है। इससे पहले गजवत-उल-हिंद व लश्कर के 2 आतंकवादी मारे गए थे इससे पहले अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया था। ये आतंकवादी अंसार गज़वत-उल-हिंद(Ansar Ghazwat-ul-Hind-AGuH) और लश्कर से जुड़े थे। इन आतंकवादियों ने खानमोह-श्रीनगर में सरपंच समीर अहमद की हत्या की थी।
जम्मू कश्मीर में निर्दोषों की हत्या
पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया था कि 2017 में जम्मू और कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदायों के कुल 11 लोग मारे गए, 2018 में 3 हत्याएं हुईं, 2019 में 6, 2020 में 3 और 2021 आतंकवादियों ने 11 निर्दोष लोगों की हत्या की। उधर,IGP कश्मीर विजय कुमार ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि दिसंबर (2021) से मार्च तक लगभग 66 आतंकवादी(अप्रैल में मारे गए आतंकवादियों की संख्या नहीं) मारे गए हैं। ऑपरेशन लगातार जारी है, इसी वजह से वे हताश होकर सॉफ्ट टारगेट को निशाना बना रहे हैं।