पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर में आग लग जाने के कारण एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। यह घटना सुरनकोट अनुमंडल के चांदीमढ़ गांव में घटी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हमीदा बेगम (40) और अकिब अहमद (4) रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घटना में हमीदा का पति और दो बच्चे बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि घटना में कम से कम एक दर्जन पशु भी मारे गए।
उप-पुलिस अधीक्षक तनवीर जीलानी ने कहा कि बचाव अभियान शुरू किया गया है और अभी तक घटना में दो लोगों तथा बारह मवेशियों की मौत हो चुकी है।