Jammu and Kashmir : शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी हिंदू की मौत

0
319
Jammu and Kashmir : शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी हिंदू की मौत

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के शोपियां के चोटीपुरा इलाके में मंगलवार को एक सेब के बगान में आम लोगों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल है. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार मृतक और घायल दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी कर्मियों के अनमोल जीवन का दुखद नुकसान मुझे दुख से भर देता है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

वहीँ शोपिया में हुई इस घटना से कश्मीरी हिंदूओं मेें भारी आक्रोश है. जम्मू कश्मीर इकाई के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया और दो कश्मीरी हिंदू भाइयों- सुनील कुमार और पिंटू की हत्या कर दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान कश्मीर में खूनखराबा चाहता है. पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here