श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। “सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें : बेमेतरा : छ.ग. पी. एस. सी. द्वारा भृत्य परीक्षा-2022 आज जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा
पुलिस ने कहा, मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।