Jammu Kashmir : सुरक्षा बलों ने बडगाम में लश्कर के नार्को-टेरर फंडिंग मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

Must Read

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। इस साल लगभग 115 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है। इसके अलावा लगातार टेरर मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया जा रहा है। इन सब के बीच आज जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक बडगाम में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नार्को-टेरर फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, विस्फोटक, गोला-बारूद और वाहन बरामद किए गए है।

Jammu Kashmir :

बयान के मुताबिक जांच से यह भी पता चला कि मॉड्यूल नशीले पदार्थों के संग्रह के लिए आतंकवादी गुर्गों के निर्देश पर काम कर रहा था और बाद में नशीले पदार्थों की आय को आतंकवादियों के बीच वितरित कर रहा है। इसके अलावा, उनके कब्जे से लश्कर-ए-तैयबा की आपत्तिजनक सामग्री के साथ साथ 3 ग्रेनेड, 2 एके-मैगजीन और एके-47 के 65 राउंड सहित विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस स्टेशन चदूरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे संगठनों के बीच संबंध क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष खतरा है। साथ ही भारत ने यह सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया कि अफगानिस्तान आतंकवादी समूहों के लिए पनाहगाह नहीं बने। पाकिस्तान की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुएभारत ने यह भी कहा कि प्रतिबंधित संगठनों को इस क्षेत्र में स्थित आतंकी पनाहगाहों से कोई मदद नहीं मिलना भी सुनिश्चित किया जाए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने यूएनएएमए पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि अफगानिस्तान में ‘आईएसआईएल-खोरासन’ की मौजूदगी और हमले करने की उनकी क्षमता में खासी वृद्धि हुई है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles