spot_img
Homeबड़ी खबरJammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने खूंखार आतंकी लतीफ राठर को चारों ओर...

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने खूंखार आतंकी लतीफ राठर को चारों ओर से घेरा, एनकाउंटर शुरू

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बडगाम में एक बड़ा एनकाउंटर शुरू किया है. इस एनकाउंटर में तीन खूंखार आतंकवादी फंसे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर में लश्कर ए तैयबा (टीआरएफ) के खूंखार आंतकी लतीफ राठर भी फंसा हुआ है. कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि लतीफ राठर राहुल भट्ट और आमरीन भट्ट की हत्या समेत कई निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल था. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर शुरू हो चुका है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है जिसमें आतंकियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. आईजीपी कश्मीर के मुताबिक पिछले 6 महीने के दौरान सुरक्षा बलों ने 118 आतंकियों को मौत के घाट उतारे हैं. इन आतंकियों में 77 आतंकी पाकिस्तान प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. 2021 में भी सुरक्षा बलों ने 55 आतंकियों को ढेर किया था. दो-तीन महीने पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाकर कुछ लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इन खूंखार आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img