Japan: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला नहीं रहीं, लेकिन जानें उनकी लंबी उम्र का सीक्रेट

Must Read

Japan: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला जापान की केन तनाका अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बता दें कि इस साल की शुरुआत में केन 119 साल ही हुई थी. जानकारी के मुताबिक, केन तनाका का जन्म 2 जनवरी, 1903 को हुआ था. वहीं, 2019 में गिनीज बुक में भी उनका नाम दर्ज किया गया था. इसमें ये जिक्र किया गया था कि तनाका दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला हैं. उनके निधन के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से ट्वीट भी किया गया. CG News : विभाग प्रमुख शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं – डॉ. डहरिया

Japan:


ट्वीट में कहा गया है कि यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि केन अब नहीं रही. उनका 119 साल वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.ऐसे में सवाल उठता है कि 119 साल तक जीने वाली केन तनाका आखिर ऐसा क्या खाती थी जिसकी वजह से वह इतने लंबे समय तक जीवित रहीं. तो आइए आपको बताते थे कि इतने लंबे समय तक जीवित रहने के पीछे उनका क्या सीक्रेट था. साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में तनाका ने बताया था कि लंबी लाइफ जीने का सीक्रेट है- आपका जो मन करें, वो काम करो. उन्होंने बताया था कि उनका जो खाने का मन करता है, वह खाती हैं और जो काम करने का मन करता है, करती हैं.

Japan:


इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि वह अपने हर दिन को काफी एंजॉय करती हैं.इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कुछ मनपसंद खाने की चीजों के बारे में भी बताते हुए कहा था- फिज़ी ड्रिंक्स (खासतौर पर कोका-कोला) कॉफी और चॉकलेट उनकी फेवरेट चीजें हैं लेकिन इसके अलावा भी उन्हें खाने में सब कुछ पसंद है. इसके अलावा उन्हें बोर्ड गेम और मेथ्स पज़ल्स भी खेलना काफी पसंद था. केन तनाका (जिनका जन्म 1903 में हुआ था) को 2019 में दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला के रूप में मान्यता दी गई थी, उस समय वह 116 वर्ष की थीं. इस सेरेमनी में उन्हें एक बॉक्स में चॉकलेट और केक गिफ्ट किया गया था.

Japan:


सेरेमनी की अंत में जब उनसे पूछा गया कि वह आज कितनी चॉकलेट खाना चाहती हैं तो केन ने जवाब में कहा 100. इसके अलावा वह क्रीम वाला केक और स्ट्रॉबेरी भी काफी मजे से खा रहीं थी.इस साल की शुरुआत में कोका कोला ने केन का 119वां जन्मदिन मनाया था. उनके जन्मदिन की खुशी में कोका कोला ने उन्हें उनके नाम और उम्र के लेवल वाली पर्सनलाइज्ड बोतल गिफ्ट की थी. ब्लू जोन में शामिल है जापान आपको बता दें कि जापान को दुनिया में सबसे लंबे औसत जीवन काल वाले देशों में से एक के रूप में जाना जाता है.

Japan:


जापान का ओकिनावा इसके लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां रहने वाले लोग काफी लंबा जीवन जीते हैं. ओकिनावा को 5 ब्लू जोन्स में से एक माना जाता है. ब्लू जोन्स में दुनिया की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है जहां लोग सबसे लंबे समय तक, हेल्दी जीवन जीते हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles