जशपुरनगर : 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का होगा अयोजन

0
264

जशपुरनगर 28 अक्टूबर 2022 : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिले में 31 अक्टूबर 2022 को प्रातः 7.30 बजे रणजीता स्टेडियम से एकता दौड़ प्रांरभ किया जायेगा। जो जय स्तम्भ चौक जशपुर से होकर महाराजा चौक के दाहिने बस स्टैण्ड मार्ग के नीचे तालाब रोड पुनानी टोली से होते हुए रणजीता स्टेडियम में समापन होगा।

कलेक्टर ने एकता दौड़ में जिले के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, मीडिया, खिलाड़ी, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राऐ भाग लेने के लिए आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here