फाउंडेशन डे पर जेसी आई रायपुर वामा कैपिटल ने करवाया ‘भजन प्रतियोगिता’

0
165
फाउंडेशन डे पर जेसी आई रायपुर वामा कैपिटल ने करवाया 'भजन प्रतियोगिता'

होरी जैसवाल

रायपुर : जेसी आई रायपुर वामा कैपिटल ने आयोजित की 13 स्थापना दिवस के उपलक्ष में भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है 4 जुलाई वृंदावन हॉल में सावन का महीना भजन गीतों हरियाली का उपहार लाता है और साथ में लाता है

खूब रिमझिम बारिश तो दोस्तों तैयार हो जाइए भजनों की श्रृंखला आनंद लेने के लिए विभिन्न महिला भजन मंडली रायपुर शहर के ह्रदय स्थल पर स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित की जा रही है

आप सभी इस भजन प्रतियोगिता में आमंत्रित हैं जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल शानदार 13 वर्ष पूरी करने के उपलक्ष में नए मेंबर जो कि जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल जॉइन कर रहा है उनका भी शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया जा रहा है रायपुर शहर की जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर भजन का आनंद लें..

कार्यक्रम मैं वा मा सदस्यों की भी सहभागिता भजन एवं भजन के माध्यम से दी जाएगी, तमाम सेवर कार्यक्रम की जानकारी संस्था के पीआरओ सुमन दीवान ने..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here