रायपुर : जेसीआई रायपुर कैपिटल महिला विंग ने पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया। कॉलेज जीवन की यादों को ताजा करने यह कार्यक्रम रखा गया। सदस्य अपने लाइफ पार्टनर को अच्छे से समझ सके उनके बीच मधुर संबंध स्थापित हो इसके लिए कई इंडोर गेम एवं मनोरंजन कार्यक्रम रखे गए।
सदस्यों ने अपने जीवनसाथी को मनमोहक अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया। डॉक्टर सोनम जैन पायल मुकीम साधना गुप्ता ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कृष्णा वात्सल्य, नेहा जैन, नेहा सचिन, शिखा पारख गेम्स मे विजेता रहे…कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष जैन थे मंच संचालन डॉ सोनम जैन ने किया
प्रोग्राम डायरेक्टर नम्रता जय लुनिया, साधना अविनाश गुप्ता,पायल सिद्धार्थ मुकीम थे संस्था की अध्यक्ष स्मिता केडिया सचिव टीना ढाबरे, निशा चोपड़ा,शालिनी जैन,श्रीकांत पारख, इंचार्ज आनंद जैन,मुकेश केडिया, रोमिल जैन,चित्रांक चोपड़ा, विशेष रूप से मौजुद रहे