रांची (New Sports Policy) : झारखंड सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार को नयी खेल नीति की घोषणा की। झारखंड में गत 15 साल के बाद नयी खेल नीति 2022 की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: इंजन से अलग हुई मालगाड़ी की 17 बोगी, आधी बोगियों को लेकर पायलट पंहुचा चांपा….
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों की जरूरतों के अनुरूप हमने नयी खेल नीति बनायी है, जिसका आज विधिवत रूप से लोकार्पण हुआ है। सरकार द्वारा बनायी गई यह खेल नीति राज्य के खिलाड़ियों, कोच तथा प्रशिक्षकों को समर्पित है।’’
राज्य सरकार के मुताबिक नयी खेल नीति में खिलाड़ियों को नौकरी एवं शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है। सोरेन ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।








