Jharkhand : JPSC ने जारी किया 7वीं से 10वीं सिविल सेवा का रिजल्ट, 802 अभ्यर्थी सफल

Must Read

Jharkhand: झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रिकॉर्ड 252 दिनों में 252 पदों के लिए आयोजित सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. मुख्य परीक्षा में 802 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस परीक्षा में 2,49,650 परीक्षार्थी राज्य के 1102 केंद्रों में शामिल हुए थे.

बता दें कि मुख्य परीक्षा से 50 दिन बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Jharkhand: कितने पदों पर हुई नियुक्ति

सेवा : पद

सहायक नगर आयुक्त (नगर विकास) : 65

उप समाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) : 44

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) : 40

झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-2 : 41

प्रोवेशन पदाधिकारी (गृह विभाग) : 17

जिला समादेष्टा (गृह विभाग) : 16

अवर निबंधक (राजस्व विभाग) : 10

नियोजन पदाधिकारी : 09

सहायक निबंधक (कृषि) : 06

कारा अधीक्षक (गृह विभाग) : 02

सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा : 02

कुल : 252

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles