spot_img
HomeBreakingशासकीय दू ब कन्या स्नाकोत्तर एवं विप्र महाविद्यालय में जॉब फेयर का...

शासकीय दू ब कन्या स्नाकोत्तर एवं विप्र महाविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन किया गया

होरी जैसवाल

रायपुर : शासकीय दू ब कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय वाणिज्य विभाग  एवं विप्र महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें 286 स्नातक ,स्नाकोत्तर तथा भूतपूर्व विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, और इंटरव्यू में भाग लिया। टेक्नो टास्क एवम पात्रा कंपनी के द्वारा MNC (US), MESO,RASO BEUTY जैसे कंपनी द्वारा इंटरव्यू आयोजित किया गया।

ज्ञात हो कि 39 स्टूडेंट टेक्नो टास्क कंपनी में चयनित हुए और 28 स्टूडेंट patraa कंपनी में चयनित हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल के निर्देशानुसार एवं विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मेघेश तिवारी के दिशा निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।प्राचार्य द्वय ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मधुलिका अग्रवाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं डॉ. आराधना शुक्ला के प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हुआ। डॉ. निधि एवं डॉ रितु मारवाह, सीमा रानी अग्रवाल, नेहा दुबे, रश्मि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img