Joint Secretary Vismita Tej: कोयला मंत्रालय भारत सरकार अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान आज दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँची

Must Read

// संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय पहुँची दीपका क्षेत्र //

श्रीमती विस्मिता तेज, संयुक्त सचिव (सीपीडी) कोयला मंत्रालय भारत सरकार अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान आज दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँची ।

व्यू प्वाइंट से खदान का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने दीपका परियोजना के विस्तार, भूमि अधिग्रहण एवं तत्संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की तथा राज्य शासन के सहयोग से सभी बिंदुओं के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा जताई ।

खदान में डिस्पैच से जुड़ी इंफ़्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे कंक्रीट रोड का अवलोकन करते हुए उन्होंने मॉनसून से पहले कार्यों को पूरा लेने पर ज़ोर दिया ।

उन्होंने दीपका क्षेत्र में संचालित मोबाइल क्रशर के संचालन को भी देखा ।

इस अवसर पर उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन श्री एम के प्रसाद , निदेशक तकनीकी योजना परियोजना श्री एस के पाल , एरिया महाप्रबंधक श्री रंजन प्रसाद शाह व एरिया प्रबंधन की कोर टीम उपस्थित रही ।
वित्तीय वर्ष 22-23 में दीपका क्षेत्र 38 मिलियन टन उत्पादन की ओर अग्रसर है ।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles