AAP को झटका : दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Must Read

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराए जाने के मेयर शैली ओबेरॉय के फैसले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि पहले हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए बिना मेयर की तरफ से दोबारा चुनाव की घोषणा करना नियमों का उल्लंघन मालूम होता है.

बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) के छह सदस्यों के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने पुनर्निर्वाचन नोटिस जारी किया था और यह चुनाव 27 फरवरी को होना तय हुआ था. कोर्ट ने कहा कि नियम कहीं भी नहीं दर्शाते हैं कि दिल्ली के महापौर के पास स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को अमान्य घोषित करने का अधिकार है.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दावा किया कि एक दिन पहले तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा की गई गणना के तहत दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के लिए भगवा पार्टी और आम आदमी पार्टी के तीन-तीन सदस्यों का निर्वाचन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि महापौर को परिणामों को स्वीकार कर उसकी घोषणा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :-सीएम बघेल के साथ ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर पहुंचे सांसद राहुल गांधी

दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने आरोप लगाया कि छह सदस्यीय स्थायी समिति का दोबारा चुनाव कराने का महापौर शैली ओबरॉय का आह्वान ‘अलोकतांत्रिक और अंसवैधानिक’ है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा सदस्य सोमवार को सदन में जाएंगे. हो सकता है कि महापौर हमारी मांग से सहमत हो जाएं, लेकिन हम अपनी मांगों को लेकर कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं.’

एमसीडी सदन में शुक्रवाक को मेयर शैली ओबरॉय द्वारा हल्ला गुल्ला के बीच स्थायी सदस्य के लिए हुए मतदान के दौरान एक मत को अमान्य करार दिया गया जिसके बाद BJP-AAP पार्षदों के बीच धक्का मुक्की, मुक्का मारने की घटना हुई. हंगामे की वजह से MCD सदन की कार्यवाही 27 फरवरी के लिए स्थगित कर दी गई थी. हंगामे के दौरान पार्षद अशोक मनु गिर गए थे और उन्हें पास के अस्पताल भर्ती कराना पड़ा था. मेयर ने कहा कि स्थायी सदस्य के लिए मतदान की प्रक्रिया दोबारा होगी, क्योंकि शुक्रवार को ‘मतपत्रों’ और अन्य दस्तावेजों को फाड़ दिया गया था या वे खो गए हैं.

ये भी पढ़ें :-उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 27 फरवरी को

‘आप’ ने स्थायी समिति के लिए अमील मलिक (श्रीराम कॉलोनी वार्ड), रमिंदर कौर (फतेह नगर वार्ड), मोहिनी जायसवाल (सुंदर नगरी वार्ड) और सारिका चौधरी (दरियागंज वार्ड) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, BJP ने कमलजीत सहरावत (द्वारका बी वार्ड), पंकज लूथरा (झिलमिल वार्ड) को प्रत्याशी बनाया है. निर्दलीय निर्वाचित और बाद में BJP में शामिल गजेंद्र सिंह दराल भी स्थायी समिति के दावेदार हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles