Joshimath : जोशीमठ में कुछ देर में ढहाए जाएंगे होटल…अब तक कुल 678 भवन चिह्नित

0
370
Joshimath : जोशीमठ में कुछ देर में ढहाए जाएंगे होटल...अब तक कुल 678 भवन चिह्नित

जोशीमठ : जोशीमठ शहर में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 678 भवन चिह्नित किए जा चुके हैं। सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था। आज इन दोनों होटलों से भवनों को ढहाने की शुरुआत होगी। इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है।

जिलाधिकारी हिमांश खुराना ने जोशीमठ आपदा अधिनियम 2005 की धारा 34 टी के तहत होटल मलारी इन व माउंट व्यू को आम जन मानस की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल ध्वस्त किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

Raipur: मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मेलन में हुए शामिल

जोशीमठ आपदा में प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए योग गुरु रामदेव आगे आए हैं। कनखल के दिव्य योग मंदिर से स्वामी रामदेव ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर जोशीमठ के लिए रवाना किया। जोशीमठ में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ की ओर से दो हजार कंबल और राशन सामग्री भेजी गई है।

राहत सामग्री रवाना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ तत्पर है। बुधवार को आचार्य बालकृष्ण जोशीमठ पहुंचकर राहत सामग्री लोगों में बाटेंगे स्वामी रामदेव ने दूसरे एनजीओ और संस्थाओं से भी जोशीमठ के लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here