लवली 7 कबडडी ग्रुप समिति एवं समस्त ग्रामवासियो की सहयोग से ग्राम पीपरछेड़ी नेहरू चौंक में एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी दिन-शनिवार को रखा गया है।।।
जिसमे प्रथम पुरस्कार 4001 रुपये आयोजक समिति के द्वारा द्वितीय पुरुस्कार 3001 रुपये धनंजय अडिल (सी. आर.पी. एफ)एवं विजय कुमार साहू के द्वारा तृतीय पुरुस्कार 2001 रुपये डॉक्टर राम जी के द्वारा व चतुर्थ पुरुस्कार 1001 रुपये दीपक,डिलेश पिता महेश कुमार साहू द्वारा तथा कबडडी में शामिल होने वाले ग्रुप के लिए लवली 7 ग्रुप समिति के द्वारा आवश्यक नियम एवं शर्ते लागू किया गया है जो इस प्रकार से है,,,,,
- निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
मैदान पर खिलाड़ियों को चोट लगने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।
खिलाड़ियों को नशे पान ग्रहण कर कबड्ड़ी खेलना सख्त मना है।
4.विवाद की स्थिति/परिस्थिति उत्पन्न होने पर समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।