Chhattisgarh: पीपरछेड़ी मे 18 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा कर्मा जयंती…

0
610

बालोद: पीपरछेड़ी में सामाजिकजनों के द्वारा पाप मोचनी एकादशी दिन शनिवार दिनांक 18 मार्च को भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथी रोमन कल्याणी पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी,कार्यक्रम की अध्यक्षता अशवनी साहू करेगे। इसके साथ समापन समारोह पर मुख्य अतिथि गजेंद्र कुमार भेड़िया अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी,अध्यक्षता सोहन लाल मंडावी प्राचार्य शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय बिरेतरा,संजय भेड़िया व कौशल साहू ग्राम पटेल विशेष अतिथी होंगे।

छत्तीसगढ प्रदेश साहू के मार्गदर्शन अनुसार पूरे प्रदेश मे एक ही समय एक साथ सभी ईकाई ध्वजारोहण कर महाआरती किया जाएगा, साथ ही अतिथी स्वागत व उद्बोधन किया जाएगा। प्रातःकालीन ध्वजारोहण के तत्पश्चात जातीय व स्वजातीय बन्धुओ की मनोरंजन के लिए पारम्परिक खेलों व रिकॉर्डिंग डांस का आयोजन रखा गया है, 2.30 बजे कलश एवं माँ कर्मा शोभा यात्रा सामाजिक भवन से निकालकर पूरे गांव की भ्रमण करेंगे।अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी व सामाजिकजनो से इस आयोजन मे अधिकाधिक उपस्थिती की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here