spot_img
HomeBreakingकर्नाटक विधानसभा चुनाव : बेंगलुरु में पीएम मोदी के मेगा रोड शो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बेंगलुरु में पीएम मोदी के मेगा रोड शो

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. इसी प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में रोड शो किया. पीएम के रोड शो को लेकर बेंगलुरु के आम लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा गया.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में बीजेपी प्रचार अभियान को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही कारण है कि बीजेपी की नैया पार लगाने के लिए पीएम मोदी कर्नाटक में लगातार चुनावी जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-सीएम बघेल ने आम जनता से की अपील, जमकर बोरे बासी खाएं और सोशल मीडिया पर करें पोस्ट

बेंगलुरु में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी पर फूल भी बरसाए. साथ ही बहुत से लोग अपने कैमरे में इस पल को कैद करते नजर आए.

रोड के दूसरी ओर बहुत से लोग ऐसे थे जो पीएम मोदी के वाहन के साथ आगे बढ़ते दिखे. इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. हालांकि पीएम मोदी इस रोड शो के दौरान अपनी गाड़ी की जगह एक ट्रक पर सवार थे, जिसे प्रचार अभियान के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया था.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर यह पीएम मोदी का पहला रोड शो है. पीएम मोदी के इस रोड शो के बाद बीजेपी उम्‍मीदवारों में काफी जोश है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी के इस रोड शो से बीजेपी उम्‍मीदवारों में नई ऊर्जा का संचार होगा और इसका फायदा उन्‍हें प्रचार अभियान के दौरान मिलेगा.

यह भी पढ़ें:-Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यशस्वी जीवन हेतु होगी श्री सोमेश्वर महादेव की दूध अभिषेक विशेष पूजा अर्चना

बता दें कि आज ही पीएम मोदी ने कर्नाटक के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोध‍ित करते हुए कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि यह कर्नाटक को देश में नंबर वन बनाने वाला चुनाव है. कांग्रेस और जेडीएस किसान विरोधी हैं. पहले कर्ज माफी के नाम पर धोखा हुआ है. इसलिए राज्‍य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है. इस साल फरवरी के बाद से पीएम मोदी का यह नौंवा कर्नाटक दौरा है.

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img