बेंगलुरू. कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा इस्तीफा देने जा रहे हैं, इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर दी है. शुक्रवार को सीएम बोम्मई ने कहा कि ईश्वरप्पा ने खुद ही इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह आज शाम को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे. ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या के बाद विपक्षी दल ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग के लिए दवाब बनाए हुए हैं. बेलगावी के ठेकेदार संतोष पाटिल ने ईश्वरप्पा पर 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाने के बाद कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.
ठेकेदार संतोष पाटिल ने ईश्वरप्पा पर ठेका देने के बदले कमीशन मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कथित तौर पर पीएम मोदी को भी पत्र लिखा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि मंत्री ईश्वरप्पा उनसे 4 करोड़ के ठेके के बदले 40 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं. संतोष पाटिल के इन आरोपों को मंत्री ने सिरे से खारिज किया था. उन्होंने ठेकेदार को मानहानि को नोटिस भी भेजा था. लेकिन बाद में संतोष पाटिल उडुपी के एक लॉज में मृत पाए गए. इसके बाद कर्नाटक की राजनीति में उबाल आ गया. विपक्ष लगातार ईश्वरप्पा के इस्तीफे और गिरफ्तारी की की मांग कर रहा है.
विपक्ष की लगातार मांग के बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह कहकर मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई से इनकार कर दिया था कि पहले प्रारम्भिक जांच पूरी हो जाए, तब कोई कदम उठाएंगे. हालांकि सरकार को संकट में घिरते देख ईश्वरप्पा ने गुरुवार को खुद ही कह दिया था कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है क्योंकि मैं उन लोगों को असहज स्थिति में नहीं डालना चाहता, जिन्होंने मुझे इस पद तक पहुंचाने में मदद की है. जैसे कि हमारे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी.