Karnataka: भारी बारिश से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

0
566
Karnataka: भारी बारिश से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

चिकमगलूरू: कर्नाटक के चिकमगलूरू जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी दो अलग-अलग घटनाओं में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुदिगेरे तालुक के थगलूर गांव में मंगलवार की रात भारी बारिश के दौरान एक मकान पर एक पेड़ गिर गया। घटना के समय महिलाएं अपने घर में थीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमारे उप-निरीक्षक पुलिसर्किमयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले के अधिकारी परिवार को जल्द से जल्द राहत मुआवजा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दो बच्चे घर में सो रहे थे। हादसे में उनकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में नरसिम्हा राजापुर तालुक के सतकोली में पुल पार करते समय कार एक नदी में गिर गई। हादसे में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। कर्नाटक में भारी बारिश के बाद से कई नदियां उफान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here