Karnataka: बाढ़ के पानी में बिजली का करंट लगने से महिला की मौत…

0
260
केंद्र का बड़ा फैसला : जन्म के बाद बच्चे की मृत्यु पर महिला कर्मचारी 60 दिनों की छुट्टी की हकदार

नई दिल्ली. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश से बुरा हाल है. आमतौर पर अक्सर सूखे का सामने करने वाला कर्नाटक इस बार भारी बारिश के कारण संकट में है. खासकर बेंगलुरु को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण बाढ़ के पानी में बिजली का करंट लगने से एक 22 साल की महिला की मौत की भी खबर है.

जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है जिसके कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. शहर के पूरे टैंक बारिश के पानी से भर गए हैं और ओवरफ्लो भी हो रहे हैं. सड़कों पर जमा हुए पानी के कारण जगह-जगह जाम लगा हुआ हैं. इस कारण शहर की जलापूर्ति भी बाधित हुई है. हालांकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि आज जलापूर्ति की समस्या से निपट लिया जाएगा. चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की भविष्यवाणी की है.

बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों पर पांच सितंबर की रात को हुई भारी बारिश के कारण उपजी स्थिति मंगलवार को भी कमोबेश वैसी ही बनी रही. सड़कों पर जलभराव है तथा घर और वाहन आंशिक रूप से जलमग्न हैं. आज सुबह शहर के येमालूर, रेनबो ड्राइव लेआऊट, सन्नी ब्रुक्स लेआऊट, मराठाहल्ली और अन्य स्थानों पर नाव और ट्रैक्टर से लोग कार्यालय या बच्चे स्कूल जाते नजर आए.

स्कूली यूनिफॉर्म पहने एक छात्रा ने कहा, “मैं ट्रैक्टर से आई क्योंकि सड़कें पानी में डूबी हुई हैं.हमारे वाहन भी जलमग्न हैं. कल से मेरी परीक्षा है इसलिए मुझे स्कूल जाना है.”कार्यालय जाने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “पानी निकला नहीं है क्योंकि बीती रात (सोमवार को) फिर से बारिश हुई. असल में मुझे लगता है कि पानी बढ़ गया है. मुझे कार्यालय जाना है, बच्चों को स्कूल जाना है और मैंने आज किसी तरह ट्रैक्टर का सहारा लिया. सरकार से अनुरोध है कि वे कुछ करें ताकि जनजीवन सामान्य हो सके.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here