कटघोरा. संस्कार भारती इकाई द्वारा एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रांगण में आज रात्रि होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में उपाध्याय बंधुओं द्वारा फाग गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें काफी संख्या में संस्कार भारती के सदस्य अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे,उक्त कार्यक्रम में संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं सहित कालोनी निवासियों ने भी बढ़ चढ़ फाग उत्सव का आनंद लिया।
उक्त होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से सी आर देवांगन, श्रीमती रामकुमारी देवांगन ,लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह , शिव शर्मा,आर एल भारद्वाज ,शिव शंकर जायसवाल ,योगी सर , भारत भूषण साहू,,अशोक राठौर ,हेमलता सिदार, उमेश्वरी टेकाम, दविंदर कौर ,पंकज दुहलानी कसक दुहलानी, आशिष शर्मा, चंद्रप्रकाश साहू,नर्मदा देवांगन,दर्शन सिंह संधू,श्रीकांत साहू,गीता साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।