Katghora: लायन्स क्लब की पहल एस डी ओ पी ने किया प्याऊ का शुभारंभ

Must Read

Katghora: विश्व की अग्रणी समाजसेवी संश्था दी इंटरनेशनल एसोसिएशन से सम्बंधित लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा इस भीषण व चिलचिलाती हुई गर्मी को देखते हुए मुख्य मार्ग पर प्रायमरी स्कूल के बगल में आने जाने वाले आम राहगिरों के लिए प्याऊ का शुभारंभ एस डी ओ पी कटघोरा श्री ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में कीया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि श्री त्रिवेदी ने बताया कि निश्चित ही क्लब के द्वारा नगर के सांथ सांथ आसपास के छेत्रो में जिस प्रकार से बढ चढ़कर कार्य किया जा रहा है.

Katghora:

वह सराहनीय है सांथ ही गर्मी के अवसर पर हर व्यक्ति को अपने घरों के ऊपर परिंदों के लिए भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि पानी पिलाना बहुत ही पूण्य का कार्य होता है लेकिन क्लब के द्वारा इस चरितार्थ को सही साबित करते हुए जो राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई हैं यह तो निश्चित ही सराहनीय कार्य है.

Katghora:

क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया ने बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को इससे बचाव के लिए लगातार क्लब के द्वारा एक से बढ़कर एक सेवा के कार्य किये जा रहे हैं इसके पूर्व भी 8 अप्रेल को छुरी नगर पंचायत एरिया में व 10 अप्रेल को कटघोरा के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप में राहगीरों के लिए शीतल पेय शर्बत का स्टाल लगाकर दिन भर कार्यकर्ताओं के द्वारा इसका वितरण किया जा चुका है व आगे भी यह व्यवस्था की जाती रहेगी इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया ,पूर्व अध्यक्ष ला अजय गर्ग,सचिव ला घनश्याम शर्मा,कोषाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष ला राकेश पांडेय,ला इखलाक शेख सहित सभी कार्यकर्ता व नागरिक गणगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles