कटघोरा : आर्थो सर्जन डॉ. हिमांशु खुटिया ने युवक का किया सफल ईलाज..पैर जलने से आ गई थी विकलांग होने की नोबत…?

0
570
कटघोरा : आर्थो सर्जन डॉ. हिमांशु खुटिया ने युवक का किया सफल ईलाज..पैर जलने से आ गई थी विकलांग होने की नोबत...?

अरविन्द शर्मा

कटघोरा:-जिला कोरबा के कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत आर्थो सर्जन डॉ. हिमांशु खुटिया इन दिनों बेहद चर्चा का विषय बने हुए हैं दरअसल कटघोरा में ये पहले ऐसे डॉक्टर है जिन्होंने अपनी मेहनत और सफल इलाज के बदौलत बड़े स्तर पर प्रसिद्धि हासिल की है। डॉ. हिमांशु मरीजो को उचित परामर्श देने के साथ उनका बेहतर ईलाज भी करते हैं।अब कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुचने वाले आर्थो पीड़ित मरीजो को डॉ. हिमांशु से बेहतर इलाज प्राप्त हो रहा है और मरीज जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं,

यह भी पढ़ें :-चिन्मय फाउंडेशन के द्वारा मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 25 जून 2023 को

यहाँ तक कि जटिल मामलों में भी डॉ. हिमांशु का परामर्श मरीजो के लिए रामबाण साबित होता है और मरीज इनसे इलाज करवाकर बेहद संतुष्ट होते हैं।कई गम्भीर मामलों में भी डॉ. हिमांशु ने मरीजो का सफल इलाज कर कटघोरा सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।यहाँ तक कि कटघोरा में इनकी पदस्थापना होने से हड्डी रोगों से पीड़ित मरीजो को अब कही दूरस्थ जाने की आवश्यकता महसूस नही होती है बल्कि कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में ही उनका सफल ईलाज संभव हो रहा है।

डॉ. हिमांशु खुटिया (हड्डी रोग विशेषज्ञ)

आर्थो सर्जन डॉ. हिमांशु खुटिया ने एक बार फिर गम्भीर रूप से घायल एक युवक को विकलांग होने से बचाकर उसे नई जिंदगी प्रदान की है,युवक एक हादसे के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गया था और इसका एक पैर बुरी तरह से जल गया था,डॉ. हिमांशु खुटिया ने इस युवक का ईलाज बगैर ऑपरेशन किये मात्र दवाइयों की बदौलत ही ठीक कर दिया,अब युवक पहले से बेहतर अनुभव कर रहा है।

यह भी पढ़ें :-मौसम अलर्ट : ‘बिपरजॉय’ अगले तीन घंटे में बनेगा बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल जिला बैकुंठपुर के ग्राम कुंडली निवासी जयराम गुप्ता पिता गंगाराम गुप्ता के साथ सन 2022 में एक हादसा हो गया था जहां इसका एक पैर गम्भीर रूप से जल गया था।जिस कारण इसका पैर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था और काम करना बंद कर दिया था।जयराम गुप्ता को बैकुंठपुर के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा गया था जहां उसका इलाज चल रहा था।ईलाज में सफलता नही मिल पाने के कारण डॉक्टरों ने जयराम का पैर काटने की हिदायत दे दी थी,जिस कारण जयराम गुप्ता व इनका परिवार पूरी तरह से हताश हो गया था।

डॉ. हिमांशु खुटिया (हड्डी रोग विशेषज्ञ)

निराशा के भव सागर में डूबे जयराम गुप्ता की रिश्तेदारी इस बीच खुशियों की सौगात लेकर आई,दरअसल जयराम गुप्ता का दामाद दिलीप कुमार गुप्ता कटघोरा के ग्राम धवईपुर मे रहता है इन्होंने जयराम गुप्ता को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. हिमांशु से मिलने की सलाह दी,इन्होंने बताया कि डॉ. हिमांशु हड्डी रोग विशेषज्ञ है और बहुत अच्छा ईलाज करते हैं, फिर क्या था जयराम गुप्ता ने बिना देर किए अपने दामाद दिलीप के साथ कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुचे और डॉ हिमांशु से परामर्श हासिल किए।

यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में अवैध कब्जा-गुंडागर्दी बृजमोहन ने एसपी कलेक्टर को लिखा पत्र

जहां डॉ. हिमांशु ने जयराम गुप्ता के जले पैर की जांच की और ईलाज प्रारंभ किया।जहां इलाज के दो माह भीतर ही जयराम के पैर में अविश्वसनीय प्रभाव देखने को मिले और इनके पैर के घाव भरने लगे।पूर्ण रूप से अस्वस्थ हो चुके पैर में हलचल शुरू हो गई।बेहद हताश हो चुके जयराम के चेहरे पर अब खुशिया छा गई है इनका पैर पहले से बेहतर अवस्था मे है।

डॉ. हिमांशु ने बताया कि प्रथमदृष्टया तो जयराम के पैर को देखने से लग रहा था कि ऑपरेशन करने की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन प्रारंभिक उपचार के दौरान दवाइयों से ही असर दिखने लगा,लिहाज़ा ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ी,काफी हद तक दवाइयों से ही मरीज को अच्छा रिकवर मिल रहा है आगे मामूली ऑपरेशन के जरिये स्किन ड्राफ्टिंग कर जले घाव को ठीक कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here