अरविन्द शर्मा
कोरबा/कटघोरा : नशे के अवैध कारोबार पर कटघोरा पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है,यहाँ इलाके में अवैध नशा बिक्री करवाने वालो पर पुलिस की पैनी निगाह हैं नशीले पदार्थ की बिक्री करते पाए जाने पर कटघोरा पुलिस सीधा कार्यवाही करने का मुड़ बना चुकी है,अभी तक कई ऐसे मामलों पर पुलिस कार्यवाही कर चुकी है।वही जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की आमद से जिले में अवैध कारोबारियों के चूले हिल गए हैं,
बता दे कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह नशे के खिलाफ जाने जाते हैं और जहाँ इनकी पदस्थापना होती है वहाँ नशा कारोबार अपने पाव समेत लेता है,वही थाना कटघोरा प्रभारी भी नशे को लेकर बेहद सख्त मिजाज में नजर आ रहे हैं,लिहाजा अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें :-Gyanvapi controversy : दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी, 12 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा
इन दिनों जिला कोरबा के अंतर्गत थाना कटघोरा पुलिस नशे को लेकर बेहद सख्त नजर आ रही है, लगातार पुलिस अवैध नशा कारोबारियों के ठिकानों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, कई मामलों पर पुलिस सीधे कार्यवाही भी कर रही है।कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी नशे को लेकर सभी थाना चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं लिहाजा कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर एसपी के निर्देश में लगातार नशे के कारोबार पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस की सख्ती से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है इलाके में नशा सामग्री नही के बतौर हो चुकी है वही नशेड़ी व्याकुल नजर आ रहे हैं।पुलिस नशे की रोकथाम हेतु लगातार संघर्षरत है जो समाज सुधार के लिए अतिआवश्यक माना जाता है।नगरवासी भी पुलिस की इस पहल से संतुष्ट नजर आ रहे हैं वही उनका मानना है कि पुलिस नशे पर कार्यवाही कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है।नशे ने युवा पीढ़ी को भी अपने आगोश में ले लिया है जिस कारण युवा वर्ग नशे की हालत में अपना भविष्य तय करना भूल गए हैं जो एक बेहद चिंतनीय विषय है।
यह भी पढ़ें :-चरित्र शंका में मासूम के सामने पत्नी की हत्या,आरोपी ने भी की खुदकुशी
नशे के कारोबार की बात करे तो यह उस दीमक की तरह काम करता है जो लकड़ी को धीरे धीरे तबाह कर देता है ठीक उसी तरह नशा भी समाज में कुरीतियों को बढ़ा कर समाज को बर्बाद कर देता है।वतर्मान समय मे नशे की जड़ें इस कदर फैली हुई है कि आज का युवा वर्ग नशे की आगोश में नजर आता है उन्हें घर परिवार समाज से कोई सरोकार नही होता है वे नशे के कारण स्वयं के साथ अपने परिवार को भी समाज के सामने तिरस्कृत करने में कोई कसर नही छोड़ते।
इसका सीधा कारण इसे भी माना जा सकता है कि इलाके में बड़ी आसानी से लोगो को नशा सामाग्री उपलब्ध हो जाता है और लोग जमकर नशाखोरी करते हैं।नशा की लत ने लोगो को लाचार कमजोर व असहाय बना दिया है।लिहाज़ा लोग रोजमर्रा के जीवन मे कमाई के स्रोत छोड़कर नशे की राह अख्तियार कर रहे हैं।लिहाजा उनके घर परिवार में आएदिन कलह का वातावरण बना रहता है, कई दफा नशे के कारण बड़ी बडी घटनाएं सामने आ जाती है।जिनका हष्र बहुत भयानक होता है।
पुलिस भी नशे की रोकथाम हेतु लगातार प्रयासरत है वही कई मामलों पर कार्यवाहियां भी की जा रही है।पुलिस द्वारा समय समय पर नशामुक्ति जैसे जनचौपाल व शिविर भी लगाए जाते हैं जिसमे आमनागरिको को समझाईश दी जाती है कि वे नशे से दूर रहे।अब पुलिस नशे को लेकर कोई समझौता करने के मूड़ में नही है अगर ऐसा करते पाए गए तो पुलिस सीधे कार्यवाही करेगी।इलाके में पुलिस की सख्ती के बाद नशा कारोबारियों के चूले हिल गए गए हैं और वे अपनी दुकानदारी