अरविन्द शर्मा
कटघोरा:समाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था एसजेआर फाउंडेशन के तत्वावधान में आज कटघोरा नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्वच्छता सेनानी दीदियों का सम्मान किया गया।यह कार्यक्रम संस्था के प्रमुख सेंटी गर्ग के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में कटघोरा CHC में पदस्थ डॉ. रात्रे, डॉ. हिमांशु खुटिया, शिवम गुप्ता, संजय जायसवाल, धर्मेंद्र चौधरी की उपस्थिति सराहनीय रही।
उक्त कार्यक्रम कटघोरा मितानिन भवन में आयोजित हुआ,जहां शुभ बेला में एसजेआर टीम के समस्त अभिभावकजनों के द्वारा कटघोरा नगर पालिका परिषद में कार्यरत सभी सेनानी दीदियों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह के तौर पर प्रमाण पत्र,स्कार्फ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
यह भी पढ़ें :-Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े ने गोसावी के साथ मिलकर 18 करोड़ में फाइनल की थी डील
नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्वच्छता अभियान से जुड़ी सेनानी दिदिया रोजाना कड़ी मेहनत कर घर घर से कचरा एकत्र कर निर्धारित स्थान पर जमा करती है।जहां से कचरे को पृथक कर उपयोगी व अनुपयोगी कचरे को अलग करती है।ये दिदिया सुबह से अपने काम मे लग जाती है और कटघोरा के सभी वार्डो के पारा मोहल्लों में रिक्सा लेकर घूमती है और प्रत्येक घर से कचरा एकत्र करती हैं।
इस कार्य मे इन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।आज इन्ही की बदौलत वार्डो में साफ सफाई देखने को मिलती है।वार्डवासी भी सुबह अपने घरों का कचरा इन्हें दे देते जिस कारण काफी हद तक वार्डवासियों को भी कचरे से निजात मिला है।इन दीदियों की कड़ी मेहनत वास्तव में काबिले तारीफ है जो सुबह से कड़ी मेनहत कर अपने कार्यो को पूरी निष्ठा से निभाती है।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर रहे आर्थो सर्जन डॉ. हिमांशु खुटिया ने सभी दीदियों की प्रसंशा कर उनका उत्साहवर्धन किया।इन्होंने कहा कि आप सभी का कार्य बहुत सराहनीय है, देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे देश को स्वच्छ बनाने की पहल की है, जहां आप सभी का इस अभियान में बहुत बड़ा योगदान है।कार्यक्रम में सभी दीदियों की सराहना हुई और सभी मे एक नई ऊर्जा व उमंग का संचार हुआ।