Kawardha : कवर्धा में पटवारी प्रशिक्षण के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 20 अगस्त को

0
353
Kawardha : कवर्धा में पटवारी प्रशिक्षण के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 20 अगस्त को

कवर्धा (Kawardha) 17 अगस्त 2022 : आयुक्त भू-अभिलेख के निर्देशानुसार पटवारी प्रशिक्षण चयन 2022 अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापन अनुसार कुल रिक्तियों से संबंधित वर्गवार आरक्षण सहित प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए, 1 पद के विरूद्ध 6 अभ्यार्थियों का विज्ञापन में उल्लेखित 10 पदों के विरूद्ध वर्गवार अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्र सत्यापन के लिए सूची तैयार किया गया है।

सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) के सूचना पटल एवं जिला कबीरधाम के वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अभ्यार्थियों को पृथक से मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पत्र जारी किया गया है। सत्यापन के लिए जारी सूची में आने वाले अभ्यर्थी का 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक जिला कार्यालय भू-अभिलेख शाखा में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों के साथ स्वंय सत्यापित प्रतिलिपि का सत्यापन किया जाएगा।

सत्यापन के लिए प्रमाण-पत्रों का विवरण

विज्ञापन में अंकित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (दसवी और बारहवी), हाई स्कूल का अंकसूची, प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र, कम्प्यूटर अर्हता संबंधी प्रमाण-पत्र (विज्ञापन में अंकित कंडिका 4(2), (3) अनुसार, आय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, ड्राईविंग लाइसेस, आधार कार्ड, पेन कार्ड या पहचान हेतु कोई अन्य दस्तावेज), दो फोटो (पासपोर्ट साईज) आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here