Kedarnath : खाई में गिरकर आगरा के 5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

Must Read

Kedarnath : ताजनगरी आगरा के एक परिवार का बच्चा केदारनाथ पैदल मार्ग पर खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 5 वर्षीय शिवाय कंडी द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग पर जा रहा था. इस दौरान खाई में गिरकर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने काफी देर तक जब बच्चे को नहीं देखा तो उसकी तलाश भी शुरू की. इसके बाद पुलिस द्वारा एक बच्चे का शव मिलने का अनाउंसमेंट किया गया. तब परिजनों ने जाकर बच्चे की शिनाख्त की. बच्चे की मौत की बाद से ही घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने बच्चे को ले जा रहे नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन में रहने वाले विजय गुप्ता उर्फ बॉबी अपनी पत्नी, बेटी और 5 साल के बेटे शिवाय के साथ सोमवार को केदारनाथ गए थे. केदारनाथ में परिवार ने गौरीकुंड से भीमबली तक घोड़े से यात्रा पूरी की. इसके बाद भीमबली से परिवार पैदल चलने लगा. इस दौरान विजय गुप्ता के बेटे शिवाय को पैदल चलने में परेशानी हुई तो पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर के साथ कंडी में बैठा दिया और परिजन खुद पीछे-पीछे चलने लगे.

Kedarnath

बताया जा रहा है नेपाली मजदूर बच्चे को कंडी में लेकर जा रहा था इसी दौरान लिनचोली के पास बच्चा करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे के गिरते ही नेपाली मजदूर भी मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद जब परिजनों को बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने उसकी तलाश भी शुरू कर दी. लेकिन काफी तलाशने पर भी बच्चा नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने माइक से अनाउंसमेंट करवाया और बताया कि एक बच्चे का शव खाई में बरामद हुआ है.

इसके बाद परिजन अनाउंसमेंट सुनकर पुलिस के पास पहुंचे और उन्होंने जब शव की शिनाख्त की तो वह उनका बच्चा शिवाय गुप्ता ही था. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. एसएचओ कोतवाली सोनप्रयाग का कहना है शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे बच्चे की खाई में गिरने से मौत हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की शिनाख्त की. जिस नेपाली मजदूर की कंडी में बच्चा बैठा हुआ था वह मौके से फरार हो गया है. और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार मजदूर की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles