रायपुर: रुस्तम सारंग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर पद्मश्री,राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ओलंपियन कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट कुंजरानी देवी जो की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नई दिल्ली में कमांडेंट के पद पर कार्यरत है।
अत्यंत हर्ष का विषय है की पद्मश्री कुंजरानी देवी दिनांक 26 मार्च को रायपुर में उपस्थित होंगी उनके साथ वेटलिफ्टिंग खेल की अन्य अर्जुन अवार्डी गीता रानी, सनामचा चानु एवं जूडो खेल के अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी अकरम शाह, अनिता चानु, तोंबी देवी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :-बृजमोहन ने रायपुर पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम,कहा भाजपाइयों पर हमला करने वाले कांग्रेसी गुंडों पर कार्रवाई करो नहीं तो हम करेंगे उग्र आंदोलन
मुरारका ने कहा कि खेलो इंडिया दस का दम की तैयारी पूरी तरह कर ली गई है और खुशी की बात है अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी सायं 4:00 बजे हमारे समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेशतिरंदाजी संघ उन सभी वेटलिफ्टर खिलाडियों का स्वागत वंदन अभिनंदन
वहीँ, प्रेस को जारी करते हुए तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि आगामी 26 मार्च 2023 को खेलो इंडिया दस का दम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के अवसर पर एक दिवसीय 10 प्रदेशों में एक साथ महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10:00 रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद सुनील सोनी एवं खेल युवा कल्याण के डायरेक्टर श्वेता सिन्हा और मोहित सरावगी CA के कर कमलों से किया जाएगा दिनभर प्रतियोगिता अयोजन में लगभग लगभग 100 तीरंदाज कोच मैनेजर आयोजक सम्मिलित होंगे इसका समापन और पुरस्कार वितरण संध्या 5:00 बजे छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल और खेलो इंडिया भारत सरकार में DO रुपेश जीके द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-मुंगेली के दूरस्थ अंचल बैगा बहुल ग्राम छपरवा में खोला गया नया उपार्जन केंद्र
मुरारका ने आगे कहा की सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 9 से 19 मार्च 2023 गुजरात में जो आयोजित थी उसमें छत्तीसगढ़ के 8 तीरंदाज आगामी नेशनल गेम में क्वालीफाई किया और चार तीरंदाज बहुत कम अंको से मेडल से चूक गए अगर छत्तीसगढ़ में अकादमी होती अच्छे कोच होते मैदान होता इक्विपमेंट होते तो छत्तीसगढ़ के 4 तीरंदाज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किए होते…