Khelo India: 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के खिलाडियों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का प्रोत्साहन राशि मिला…

0
268

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया के तहत 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के खिलाडियों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यह राशि देश भर में करीब 1 हजार खिलाडियों को दी जा रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि युवा पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी आगे बढ़े और अपना कैरियर बनाये। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी देश के प्रधानमंत्री द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उक्त बाते आज मानिकचौरी में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सूर्या ने कही।

हौसला जीत का रास्ता तय करता है सूर्या

खेलो इंडिया के तहत प्रत्येक साल ₹500000 प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों की दिया जाता है और यह राशि 8 वर्षों तक दिया जाता है खेलो इंडिया के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हैं साथ में हमारे युवा देश का नाम रोशन करें चाहे वह एशियन गेम में हो एथलेटिक मैं हो या फिर ओलिंपिक गेम में होओलंपिक गेम में हो भारत का नाम हमेशा रोशन होते रहे खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया

कोसरिया एवं स्व. श्याम जी साहू की स्मृति में मानिकचौरी में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला आज खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्र प्रकाश सूर्या ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है खिलाडियों

को बल्कि चिंतन करने की जरूरत है कि कहा पर हमसे चूक हुई है और उसे सुधार कर आगे अपनी गलतियों को सुधार कर हम कैसे विजयी हो।

श्री सूर्या ने कहा कि देश स्व. श्रीमती चन्द्रीकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं को खेल के प्रति और अधिक आकृषित करने खेलों इंडिया योजना लाई गई है। जिसमें 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवा इसमें भाग ले सकते है। और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व अपना नाम रोशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हे सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि हर साल दी जाती है।

ग्रामीण स्तरीय टेनिश बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मानिकचौरी में किया गया । जिसका फाइलन मुकाबला आज मानिकाचौरी और मुक्की टीम के बीच खेला गया । इस मैच में मानिकाचौरी ने 10 ओवर में 76 रन बनाये। वही मुक्की की टीम 10 ओवर में मात्र 59 रन ही बना पाई। इस प्रकार मानिकाचौरी ने 17 रन से इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
इस मौके पर दिनेश कोसरिया, सनीवन साहू, केदार, ज्ञान सिंह क्षत्रिय, श्रीमती किरण संतोष यादव, रामायण साहू, धनंजय उपस्थित थे।

श्री सूर्या ने कहा कि पहले हम खेल को सौखिया तौर पर खेलते थे लेकिन अब इसे कैरियल के रूप में खेल कर अपना कैरियर बना सकते है। इस मौके पर दिनेश कोसरिया, सनीवन साहू, केदार, ज्ञान सिंह क्षत्रिय, श्रीमती किरण संतोष यादव, रामायण साहू, धनंजय हिरवानी, श्रीमती गीता नायक, श्रीमती बिंदु जायसी, उत्तरा कोसरिया, आशा राम पोर्त, राजकुमारी, शिव प्रसाद, विजय, दिलेश्वर, राजेश्वर, दिलेश, नागेश, विसर्जन, शशिकांत, लोकनाथ, यशवंत, शत्रुहन, दुर्गेश, संदीप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here