जानिए क्यों..? बीजेपी के खिलाफ ही योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मोर्चा खोला 

Must Read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, उन्होंने सपा नेता रईस चंद्र शुक्ला को बीजेपी ज्वाइन कराने पर दुख जताया है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इसे बीजेपी की रीति-नीति और लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों के प्रतिकूल बताया है.

बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी को इस बार बीजेपी ने प्रयागराज से मेयर पद का प्रत्याशी नहीं बनाया है. बीजेपी ने उमेशचंद्र गणेश केसरवानी को प्रयागराज से मेयर पद के लिए कैंडिडेट घोषित किया है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज दक्षिणी से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें :-Corona virus : दिल्ली में कोविड के 1,515 नए मामले सामने आए, 6 मरीजों की मौत

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिए मेरे खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़कर बुरी तरह से चुनाव हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम घोर अपमाजनक और आपत्तिजनक है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की अवहेलना और उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है, अवैध है.

यह भी पढ़ें :-महिला एवं बाल विकास मंत्री भेंड़िया ने ‘स्टेटस ऑफ वूमेन’ पुस्तक का किया विमोचन

उन्होंने आगे कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रीति-नीति और पार्टी की लोकतान्त्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से सर्वथा प्रतिकूल है. जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके इस मनमाने रवैये की घोर निन्दा करता हूं. यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति के पूर्णतः विपरीत है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles