kondagaon news : मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा 20 गंभीर रोगियों का किया गया उपचार

Must Read

kondagaon news : शनिवार को जिला अस्पताल में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ0 वल्सला द्वारा मनोरोगियों की जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर द्वारा 20 गंभीर रोगियों से परामर्श कर उनके परिजनों को दवाईयों के साथ उपचार हेतु सुझाव भी प्रदान किये गये। गंभीर रोगियों के अतिरिक्त अन्य आये मरीजों का भी विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया गया।

इसके पश्चात् उन्होंने जिला प्रशासन के संवेदना प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित किये जा रहे हॉफ वे होम का भी दौरा किया। जहां उन्होंने हॉफ वे होम में रखे गये मरीजों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य जांच करते हुए उनके लिए उचित उपचारों की सलाह दी गई। (kondagaon news) जहां उनके द्वारा 06 अति गंभीर मरीजों की विशेष रूप से जांच की गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं हॉफ वे होम के संचालक यतिन्द्र सलाम के प्रयासों से संचालित संवेदना कार्यक्रम की विशेषज्ञ द्वारा सराहना की गई।

kondagaon news : विख्यात मनोरोग विशेषज्ञ डॉ0 वल्सला के माध्यम से

उल्लेखनीय है कि जिले में चलाये जा रहे संवेदना कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमाह जगदलपुर के विख्यात मनोरोग विशेषज्ञ डॉ0 वल्सला के माध्यम से मनोरोग उपचार शिविरों के आयोजन का प्रबंध किया गया है। इसके तहत् प्रतिमाह प्रथम अथवा द्वितीय शनिवार को शिविर आयोजित किया जायेगा।

जहां डॉ. वल्सला द्वारा मानसिक रोगियों का उपचार किया जायेगा। (kondagaon news) इसके अतिरिक्त हॉफ वे होम तथा अन्य मंदबुद्धि एवं सेरेब्रलपॉलसी से ग्रसित मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उनका प्रोफाईल डेटा तैयार किया जायेगा। जिसके माध्यम से उन्हें समाज कल्याण विभाग से प्रमाण पत्र प्रदान कर शासन की योजनाओं से लाभ प्रदान किया जायेगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles