कोरबा : पटवारी प्रशिक्षण के लिए जिले के 18 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 31 दिसंबर तक देनी होगी उपस्थिति

Must Read

कोरबा 06 दिसंबर 2022 : पटवारी प्रशिक्षण के लिए जिले के 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के द्वारा आयोजित पटवारी चयन परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम पश्चात् पटवारी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।

चयनित अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर तक अपनी उपस्थिति आवश्यक प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के साथ पटवारी प्रशिक्षण शाला बिलासपुर में देना होगा। जिले में पटवारी के चयनित 18 अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत 08 पद शामिल हैं। अनुसूचित जाति के 01 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 02 पद एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 07 पद शामिल हैं।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा

अनारक्षित मुक्त वर्ग से चयनित अभ्यर्थियों में गौरव कुमार, अनुराग कुमार कौशिक, नीरज कुमार विश्वास, स्वाती, स्वाति चंद्रा, खुशबु शर्मा, मुकेश कुमार एवं आदित्य कुमार शामिल है। अन्य पिछड़ा वर्ग अंतर्गत दुर्गेश्वर कैवर्त एवं स्वाती साहू का चयन शामिल हैं।

अनुसूचित जाति वर्ग हेतु एक मुक्त पद के लिए विरेन्द्र डहरिया का चयन हुआ है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत अघन सिंह, लव कुमार, सुनील कुमार कंवर, देवेंद्र ठाकुर, प्रीति, निशा विंध्याराज एवं विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बाबूलाल पहाड़ी कोरवा का चयन हुआ है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles