KORBA: सपेरों पर कार्रवाई, वन विभाग ने कब्जे से सांपों को कराया मुक्त

Must Read

KORBA: कोरबा जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से सांपों का प्रदर्शन कर रहे हरदी बाजार क्षेत्र के कुछ लोगों पर कार्रवाई की है। इनके कब्जे से सांपों को मुक्त कराया गया। Kerala : माकपा की लड़ाई देश के भविष्य की रक्षा के लिएस्नेक रेस्क्यू टीम की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के अंतर्गत संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कोरबा के सर्वमंगला मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज हो रही है।

KORBA: सवरापारा हरदी बाजार


इसी का फायदा लेकर कुछ लोग सवरापारा हरदी बाजार के लोक पिटारे में रखे सांपों का प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हें देखने के लिए मौके पर तमाशबीन जुटे हुए थे। इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम ने वन विभाग को दी। विभाग ने जांच की तो पता चला कि एक दिन पहले ही सपेरों ने सांप का दांत तोड़ दिया है, जिससे सामने के हिस्से में नुकसान हुआ है।

KORBA: एसडीओ आशीष खैलवार


उनके पास पांच दुर्लभ सांप मिले। इसके बाद विभाग के एसडीओ आशीष खैलवार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन सांपों को अवैध रूप से रखना, पालना और प्रदर्शन करना अपराध है। एसडीओ ने बताया कि जल्द ही सांपों को स्वच्छंद विचरण के लिए मुक्त किया जाएगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles