कोरबा. पिकअप और सुपर एक्सल वाहन में भीषण टक्कर, हादसे के बाद वाहनों में लगी भीषण आग, एक वाहन का चालक जिंदा जला। घटना की सूचना पर पहुची 112 की टीम हादसे के बाद पिकअप चालक हुआ मौके से फरार, मृतक का नाम प्यारे लाल बताया जा रहा है। पिकअप वाहन में महुआ भरा हुआ था और अम्बिकापुर से कटघोरा की ओर आ रहा था बांगो थाना इलाके की घटना।