Korba News : थाना प्रभारी से सरेआम गुंडागर्दी व मारपीट,बड़ी संख्या में पुलिस महकमा पहुँचा घटनास्थल 

Must Read

Korba News : छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां दबंगो ने थाना प्रभारी के साथ सरेआम मारपीट व हुज्जतबाजी की घटना को अंजाम दिया है।इस घटना ने दबंगों के हौसलों को बयां कर दिया है जहाँ पुलिस ही सुरक्षित नही वहां आमआदमी की क्या बिसात! घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुँचा और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार उपसरपंच के पुत्र द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है वही पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हो सकती है।

Korba News :

मामला इस प्रकार है कि पसान थाना में आरोपी दीपक टेकाम निवासी खमरिया के विरुद्ध फॉरेस्ट गार्ड के साथ मारपीट के मामले में धारा 294, 506, 323, 353, 392, 34 के तहत अपराध दर्ज है। आरोपी जनवरी माह से फरार चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर कल 26 अप्रैल को थाना प्रभारी लक्ष्मण खूटे के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी को थाना से छोड़ने के लिए उपसरपंच के पुत्र राजकुमार पांडेय के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

उसके साथ एक महिला भी थाना पहुंची थी लेकिन थाना प्रभारी ने गंभीर मामलों में दर्ज अपराध होने के कारण किसी भी तरह का सहयोग से हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद आज सुबह जब थाना प्रभारी अपने कक्ष में लिखा- पढ़ी कर रहे थे तब आरोपी की मां और गांव का युवक हिमांशु पांडेय पहुंचे। (Korba News) हिमांशु पांडे के द्वारा थाना प्रभारी से बात करते हुए रिकॉर्डिंग की जा रही थी जिस पर थाना प्रभारी को संदेह हुआ तो हिमांशु का मोबाइल लेकर चेक किया।

Korba News :

देखने पर ज्ञात हुआ कि हिमांशु के मोबाइल में 1 दिन पहले थाना के भीतर और आरोपी का हथकड़ी लगा वाला वीडियो बनाया जाकर थाना की गोपनीयता भंग करने का काम किया गया था। इस पर थाना प्रभारी ने हिमांशु को फटकार लगाया तो उसने राजकुमार पांडेय के कहने पर वीडियो बनाने की बात कही।

थाना प्रभारी के मुताबिक हिमांशु ने यह भी बताया कि यदि राजकुमार या अन्य लोगों के दबाव में आकर आरोपी को थाना से छोड़ दिया जाता तो यह वीडियो वायरल कर थाना प्रभारी को बदनाम करने की साजिश थी कि रुपए लेन-देन कर आरोपी को छोड़ दिया गया है। इस बीच उपसरपंच पुत्र राजकुमार पांडेय भी थाना पहुंच गया था।

थाना प्रभारी के द्वारा उसे हिमांशु के माध्यम से कराए गए वीडियो रिकॉर्डिंग पर सवाल किया गया और वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाने के लिए बात करते-करते दोनों थाना के बाहर आए। (Korba News) इस दौरान बात बढ़ गई और राजकुमार ने थाना प्रभारी के साथ हाथापाई व हुज्जतबाजी शुरू कर दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Korba News :

थाना प्रभारी ने इस मामले में तत्काल अपने अधिकारियों, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को भी अवगत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि हिमांशु पांडेय के विरुद्ध पूर्व में थाना में धारा 354 के तहत अपराध दर्ज है। दोनों अग्रिम जमानत लेने में सफल रहे हैं। इसके बाद से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है और थाना में इस तरह की दबंगई को अंजाम देते हुए गोपनीयता भंग कर थाना प्रभारी के साथ हुज्जत बाजी की घटना को अंजाम दिया गया।

इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चा काफी गर्म है। (Korba News)  अब देखना यह है कि जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल इस घटनाक्रम को कितनी गंभीरता से लेते हैं और आरोपियों पर किस तरह की कार्यवाही की जाएगी?

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles