Korba: अवैध कबाड़ से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

Must Read

Korba: कोरबा जिले में कबाड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। शुक्रवार को दर्री थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कबाड़ स्क्रैप से भरे ट्रक को संदेह के आधार पर पकड़ा। कबाड़ की जाँच की गई तो पता चला कि यह कबाड़ ntpc ओद्योगिक संयंत्र से निकला हुआ स्क्रैप है।

यह स्क्रैप ntpc के द्वारा नीलामी किया गया है पुलिस द्वारा वाहन को कोरबा ले जाकर वजन कराया गया तब इसमें पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार से 6 टन अधिक स्क्रैप मिला जिसके बाद प्रकरण ट्रैफिक पुलिस को सौंपा गया जहां से ओव्हर लोड वाहन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि संदेह के आधार पर ट्रक क्रमांक CG 12 AT 9099 पकड़ा गया था।

उसका वजन करने पर ओव्हरलोड स्क्रैप मिला जिस पर ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से गाड़ी पर 20 हजार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है।बहरहाल पुलिस ने जुर्माने की कार्यवाई तो कर दी है पर अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि आखिर ओव्हरलोडेड अतिरिक्त स्क्रैप आया कहां से? कहीं यह नीलामी के स्क्रैप के साथ चोरी का भी स्क्रैप तो नही है? क्या इसकी भी जांच पुलिस करेगी?

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles