कोरिया : शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर शिवपुर-चरचा का अस्थायी संचालन 06 जून से प्रारंभ

Must Read

कोरिया 07 जून 2023 : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 20 बिस्तरीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालन की घोषणा की गई है जो अभी प्रक्रियाधीन है किन्तु वर्तमान में 15वे वित्त अंतर्गत नगरपालिका शिवपुर-चरचा में 02 शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (हमर क्लिनिक) संचालित किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (हमर क्लिनिक) के संचालन किये जाने हेतु जगह का चिन्हंाकन कर लिया गया है। शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (हमर क्लिनिक) शिवपुर-चरचा का अस्थायी संचालन 06 जून 2023 से प्रारंभ किया जा चुका हैं। शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (हमर क्लिनिक) में 01 चिकित्सा अधिकारी, 01 स्टाफ नर्स, 01 एम.पी.डब्ल्यू(पुरूष), 01 जूनियर सेक्रेटियल असिस्टेंट एवं 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति किया जाना है।

चिकित्सा अधिकारी को छोड़कर उक्त समस्त पद हेतु जिला स्तर पर विज्ञापन जारी किया जा चुका है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावेंगी। शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (हमर क्लिनिक) का निर्माण कार्य पूर्ण होने उपरांत ओपन जिम, गार्डन तथा योगा पटल की भी सुविधा उपलब्ध रहेंगी। शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (हमर क्लिनिक) में संक्रामक एवं गैर संक्रामक बिमारियांे के उपचार सहित 24 घंटे संचालित होने वाले अस्पताल होंगे। इन अस्पताओं में कई प्रकार की ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles