बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर के जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत को मिलने वाला सरकारी आवंटन का जमकर बंदरबांट किया गया है जिसका खुलासा राम हरि गुप्ता के द्वारा आरटीआई के तहत जानकारी लिया गया है जिस का अवलोकन करने के बाद कई लाखों में पैसों को सीधे-सीधे डकार लिया गया है यहां तक कि धरातल में काम भी नहीं हुआ है जो कागजों में काम दिखाकर उसका भी पैसा आहरण कर दिया गया है जिससे क्षुब्ध हो ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत आकस्मिक बैठक कर यह निर्णय लिया कि इतने बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत के विकास के पैसों को पंचायत विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा डकार लिया जा रहा है जो सर्वे सर्वा भ्रष्टाचार अन्याय के श्रेणी में है.
इसलिए हम शब्द यह शपथ लेते हैं कि इस आवाज को अनुविभागीय दंडाधिकारी तक पहुंचाएंगे उसी तारतम्य में आज दिनांक को ग्राम पंचायत के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों के द्वारा एसडीएम कार्यालय वाड्रफनगर जाकर एसडीएम के नाम का ज्ञापन को तहसीलदार महोदय को सौंपा गया तथा ज्ञापन में यह भी लिखा हुआ है कि अगर 15 दिवस के अंदर जांच पड़ताल कर दोषी जनप्रतिनिधियों के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा लगवा कर दंडित कराया जावे अन्यथा हम सब ग्रामीण जन बसंतपुर प्रतीक्षालय के पास धरना और प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा जब तक हमें न्याय ना मिल जाए जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी