रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस महकमे की बैठक ले रहे थे। इसके बाद मीडिया से चर्चा में भाजपा को चैलेंज कर डाला। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि श्रीराम और श्रीकृष्ण नि:संदेह सबके हैं। लेकिन कांग्रेस के कभी नहीं हो सकते। इसके जवाब में गृहमंत्री ने एक सर्वे करवाने की बात कही। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अभी उनको एक ही हफ्ता हुआ है अध्यक्ष बने, जरा मैच्योरिटी आ जाए कि किस तरह की बातें करनी चाहिए अध्यक्ष को।
अभिनेत्री सोनम कपूर बनी माँ, बेटे को दिया जन्म
गृहमंत्री साहू ने आगे कहा- मैं अरुण जी से कह रहा हूं कि अभी रायपुर में नवरात्र आएगी जाकर देखें कि कितने पंडाल भाजपा नेताओं के हैं और कितने कांग्रेसियों के, राम भगवान की फोटो और घर में तुलसी चौंरा किनके यहां अधिक है। इसका भी सर्वे करा लीजिए, भाजपाइयों से अधिक भगवान राम की तस्वीरें कांग्रेसियों के घर में मिलेंगी, देखने के लिए अचानक जाएं, बताकर न जाए वरना वो लोग भी रख लेंगे।
छत्तीसगढ़-बिलासपुर में दो युवकों की चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
बैठक में गृहमंत्री ने रायपुर-दुर्ग आईजी मीणा और रायपुर के तमाम पुलिस अधिकारियों को लाइसेंसी हथियारों को लेकर एक नई जांच शुरू करने को कहा है। मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास लाइसेंसी पिस्टल, रिवॉल्वर, बंदूकें है, उनकी जांच होगी। ये देखा जाएगा कि उन्हें वाकई जरूरत है या नहीं। जरूरत है तो रखना है, यहां शो का काम नहीं है। हमने देखा है कि कई बार घर में ही कांड हो जाते हैं। शो-बाजी के लिए जिसने हथियार रखा है उसे निरस्त करने की कार्रवाई करें।
जानिए बैठक में ये टास्क पुलिस को दिए मंत्री ने
शहर के अलग-अलग इलाकों में कारोबारियों की मदद से कैमरे लगवाए जाएंगे।
साइबर क्राइम यूनिट नए जवानों और टेक्निकल सुविधाओं से लैस होगी।
रिपोर्ट न लिखने या लिखने के बाद कार्रवाई न होने पर थानेदारों पर कार्रवाई होगी।
नवा रायपुर में बढ़ेगी पुलिस की गश्त, नशाखोरों बाइकर्स पर कार्रवाई होगी।
कोई निगरानीशुदा बदमाश का अगर रिकॉर्ड क्लीन हो तो पुलिस क्लीन चिट देगी।
हर दिन ट्रैफिक, क्राइम के संवेदनशील इलाकों, पुराने बदमाशों, पेंडिंग मामलों, जैसे अलग-अलग टॉपिक्स पर अभियान चलाकर काम होगा।
बैठक में मंत्री बोले – पुलिस के प्रति अपराधियो के मन में भय और आम जनता के मन में सम्मान होना चाहिए।
अब कुछ घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरी रातभर घूमेंगी पेट्रोलिंग गाड़ियां, थानों को दो गाड़ियां दी जाएंगी।
पुलिस चेकिंग के दौरान आरटीओ कैंप लगाने के निर्देश, ताकि तत्काल बन सके लाइसेंस।