Lok sabha election 2024 : BJP का Manifesto जारी….75 साल से ज्यादा उम्र का हर व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में आएगा- पीएम मोदी

0
266
Lok Sabha election 2024: BJP's manifesto released... Every person above 75 years of age will come under Ayushman Bharat scheme - PM Modi

Lok sabha election 2024 : बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है.

वहीँ, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश बीजेपी के संकल्प पत्र का इंतजार कर रहा होता है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है. यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है.

इसे भी पढ़ें :-Lok sabha election 2024 : जम्मू-कश्मीरी पंडितों के 26 साल पुराने संगठन का कांग्रेस में विलय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है. आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है. ये विकसित भारत का संकल्प पत्र है, जिसे जारी किया गया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ पर आधारित है, जिसमें युवा, किसान, गरीब और नारी शामिल हैं.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाया है. इस सफलता को देखते हुए बीजेपी ने एक और ‘संकल्प’ लिया है – मुद्रा योजना के तहत पहले 10 लाख रुपये तक का लोन दिया गया. अब बीजेपी ने इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है. मुझे विश्वास है कि इसका उपयोग इंडस्ट्री 4.0 के युग के लिए जरूरी इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक नई ताकत के रूप में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र

पीएम मोदी ने कहा कि अब हम करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करेंगे. हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है.

पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज कैसे कराएंगे. मध्यम वर्ग के लिए तो यह चिंता और भी गंभीर है. बीजेपी ने अब ये संकल्प लिया है कि 75 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :-राजनांदगांव : युवाओं ने विशाल आकर्षक रंगोली एवं दीप जलाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी. बीजेपी ने घोषणापत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस जीवन की गरिमा पर, जीवन की गुणवत्ता और निवेश से नौकरी पर है.

Lok sabha election 2024 : बीजेपी के संकल्प पत्र में निम्नलिखित बातों को शामिल किया गया है-

2036 में ओलंपिक की मेजबानी
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
महिला आरक्षण लागू करने का वादा
कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना
मछुआरों के लिए योजना

रोजगार की गारंटी

ई-श्रम से कल्याणकारी योजना का फायदा पहुंचाना
योग का ऑफिशियल सर्टिफिकेशन देना
2025 जनजातीय गौरव वर्ष
ओबीसी-एससी-एसटी को हर क्षेत्र में सम्मान
ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की तैयारी
विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जाएगा
अयोध्या का विकास
वन नेशन, वन इलेक्शन
रेलवे में वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना
पूर्वोत्तर भारत का विकास
एआई, सेमीकंडक्टर और स्पेस क्षेत्र में विकास करना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here